बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: 7वें दिन हुआ सबसे अधिक नामांकन, 2 दर्जन लोगों ने दाखिल किया पर्चा

पहले चरण में नामांकन के सातवें दिन करीब दो दर्जन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. जबकि बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे, बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नामांकन पत्र खरीदा.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Oct 7, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 11:04 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मी तेज है. पहले चरण के लिए नामांकन आखिरी दौर में है. जिले में 28 अक्टूबर को यानी पहले चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर 8 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि घोषित की गई है. बुधवार को नामांकन के सातवें दिन चारों विधानसभा सीट पर लगभग दो दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

बक्सर विधानसभा सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसके बाद एनडीए पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई ऐसा पहलवान नहीं है जो मेरा मुकाबला कर सके. यही कारण है कि एनडीए अब तक अपने पहलवान के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है. इस बार महागठबंधन के नेता 2015 के इतिहास को पुनः दोहराने के लिए तैयार हैं. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.

देखें रिपोर्ट.

राजपुर सीट को लेकर घमासान
वहीं राजपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 202 से कांग्रेस के सिंबल पर नॉमिनेशन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और वर्तमान कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम ने परिवहन मंत्री संतोष निराला पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने लगातार दो बार उन्हें विधानसभा पहुंचाया है. लेकिन इस 10 वर्षों में भी क्षेत्र की समस्या को वह दूर नहीं कर पाए. राजपुर की जनता ने मुझे मौका दिया तो विकास को जमीन पर उतारकर नया इतिहास कायम करूंगा.

पूर्व डीजीपी ने खरीदा पर्चा
गौरतलब है कि बक्सर विधानसभा सीट से आज सातवें दिन बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे, भारतीय जनता पार्टी के नेता परशुराम चतुर्वेदी और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नामांकन पत्र खरीदा है. जिसके बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि बीजेपी की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट वीआईपी पार्टी के खाते में चली गई है. जिसके बाद सभी की निगाहें बक्सर विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं.

Last Updated : Oct 7, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details