बक्सर: वैसे तो देश के आमजनमानस के मन में अपने सेना के जवानों के लिए एक विशेष सम्मान की भावना रहती है. हमारेसैनिक भी जान की परवाह किये बिना दुश्मन देशों के दांत खट्टे कर देते हैं, मगर वही सैनिक जब रिटायर होकर घर वापस आते हैं तो उन्हें और उनके आश्रितों को अपने अधिकारों के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं. ऐसे में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आ रहा है.
बक्सर सैनिक संघ की बैठक:इसी कड़ी में बक्सर सैनिक संघ की विशेष बैठक सैनिक कार्यालय में की गई. बैठक की अध्यक्षता बक्सर संघ के डायरेक्टर मेजर पी. के. पांडेय और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने सैनिक संघ के पदाधिकारियों और परिजनों से खास बातचीत की.
देशभर के सैनिकों की मदद कर रहा संघ:इस दौरान बात करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला में तीनों सेनाओं को मिलाकर लगभग 10,000 पूर्व सैनिक हैं. जिसके लिए बक्सर सैनिक संघ लगातार काम कर रहा है. सिर्फ बक्सर ही नहीं बल्कि संघ के द्वारा पूरे बिहार के साथ-साथ देशभर के सैनिकों की मदद की जा रही है. बैठक में संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के द्वारा सैनिक वेलफेयर पर विशेष चर्चा की गई.