बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश के सैनिकों के लिए मसीहा बन रहा बक्सर सैनिक संघ, रिटार्यड जवानों और आश्रितों की समस्याओं का कर रहा समाधान - BUXAR SAINIK SANGH

Buxar Sainik Sangh: बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ देशभर के रिटार्यड जवानों और उनके आश्रितों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है. संघ के द्वारा अबतक सैकड़ों लोगों की मदद की जा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर की बैठक
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर की बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 2:52 PM IST

देखें वीडियो

बक्सर: वैसे तो देश के आमजनमानस के मन में अपने सेना के जवानों के लिए एक विशेष सम्मान की भावना रहती है. हमारेसैनिक भी जान की परवाह किये बिना दुश्मन देशों के दांत खट्टे कर देते हैं, मगर वही सैनिक जब रिटायर होकर घर वापस आते हैं तो उन्हें और उनके आश्रितों को अपने अधिकारों के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं. ऐसे में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आ रहा है.

बक्सर सैनिक संघ की बैठक:इसी कड़ी में बक्सर सैनिक संघ की विशेष बैठक सैनिक कार्यालय में की गई. बैठक की अध्यक्षता बक्सर संघ के डायरेक्टर मेजर पी. के. पांडेय और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने सैनिक संघ के पदाधिकारियों और परिजनों से खास बातचीत की.

देशभर के सैनिकों की मदद कर रहा संघ:इस दौरान बात करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला में तीनों सेनाओं को मिलाकर लगभग 10,000 पूर्व सैनिक हैं. जिसके लिए बक्सर सैनिक संघ लगातार काम कर रहा है. सिर्फ बक्सर ही नहीं बल्कि संघ के द्वारा पूरे बिहार के साथ-साथ देशभर के सैनिकों की मदद की जा रही है. बैठक में संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के द्वारा सैनिक वेलफेयर पर विशेष चर्चा की गई.

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर की बैठक

बक्सर सैनिक संघ रिटार्यड सैनिकों के लिए मसीहा: संघ के अधिकारियों ने बताया कि कई ऐसे रिटार्ड सैनिक और उनके आश्रित हैं, जिन्हें पेंसन आदि की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. वैसे जरूरतमंद लोगों के लिए संघ आगे आया और अपने स्तर से मेहनत-मशक्कत कर उन्हें मदद पहुंचाने का काम किया.

"रोहतास जिला के पिहूपी ग्राम निवासी वीर नारी कल्पना देवी, जिन्हें 22 वर्षों से पेंशन नही मिला था उन्हें 20 लाख एरियर और 17000 हजार पेंशन दिलाया गया, बगेन ग्राम निवासी नायक कपिल मुनी सिंह को 30 वर्षों से पेंशन नहीं मिला था, उन्हें 26 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिलाया गया. उड़ीसा की वीर नारी बनी श्री परीदा को 14 लाख एरियर दिलाया गया. और ऐसे कई लोगों की मदद की गई है."- हरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष, बक्सर सैनिक संघ

पढ़ें:बक्सर में सर्वजन समाज मंच ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रध्दांजलि, हत्यारों के एनकाउंटर की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details