बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही भूख हड़ताल पर बैठे RJD जिलाध्यक्ष

आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि सरकार को गरीब, मजदूर और वंचितों की परवाह नहीं है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 1, 2020, 3:46 PM IST

बक्सरःकोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी बिहार में राजनीति जारी है. मजदूर दिवस पर आरजेडी जिला अध्यक्ष घर में अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को लाने की मांग की और राशन वितरण में हो रही धांधली का भी विरोध किया.

अप्रवासी मजदूरों को लाने का मांग
आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अप्रवासी मजदूरों को मंगाने की मांग कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के सामने भूखमरी की हालत हो गई है. आमदनी ठप हो जाने के कारण पेट भरना और परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

राशन वितरण के नाम पर लूट
शेषनाथ यादव ने कहा कि राज्य सरकार को गरीब, मजदूर और वंचितों की परवाह नहीं है. मजदूरों को लाने के मुद्दे पर नीतीश सरकार टाल-मटोल कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशन वितरण के नाम पर लूट मची है. सरकार इसकी निगरानी नहीं कर पा रही है. प्रदेश भर में लोग राशन नहीं मिलने के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details