बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से घूमकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने गिरोह के 8 चोरों को किया गिरफ्तार - buxar sp

बक्सर पुलिस ने झारखंड तक तार बिछाए चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये चोर लग्जरी कार से घूमते थे, और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से ढेरों चोरी के सामान बरामद किए गए हैं.

बक्सर पुलिस
बक्सर पुलिस

By

Published : Jul 7, 2021, 2:36 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 2:51 AM IST

बक्सरःसूबे में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) के बीच बक्सर पुलिस (Buxar Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोग (Interstate Thieves) के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. एसपी नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) के मुताबिक गिरफ्तार चोरों का नेटवर्क झारखंड तक फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः ये तो बड़ा वाला चोर निकला...पुलिस की स्कॉर्पियों उड़ाकर करता था शराब तस्करी, दबोचे गए 10 आरोपी

"इन्हें गिरफ्तार करना काफी मुश्किल था, क्योंकि इनका गिरोह घुमंतू है. गिरफ्तार चोरों का तार झारखंड तक जुड़ा हुआ है. गिरोह के कारनामे का पर्दाफाश में इन चोरों की गिरफ्तारी महज पहला चरण है. इन्हें रिमांड पर लेकर पूरे नेटवर्क तक पहुंचकर गिरोह का खात्मा करना है."- नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

चोरों के पास से चोरी के सामान बरामद

लग्जरी कार समेत गहने और रुपये बरामद
गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से दो लग्जरी कार, चोरी किए गए गहने और रुपयों के साथ-साथ मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. सभी चोर भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के रहने वाले हैं. रूपेश कुमार उर्फ पिंटू, जज बाजार निवासी भजनी कुमार गुप्ता उर्फ मंटू, राजा बाजार निवासी रवि कुमार गुप्ता, सद्दाम हाशमी, नावाडीह निवासी मुन्ना कुमार यादव, आदर्श विहार कॉलोनी निवासी दीपक कुमार गुप्ता उर्फ लल्लू और अंकित राज और अगिआंव थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव का रहने वाला मुकेश कुमार के रूप में इनकी पहचान हुई है.

विशेष टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि टाउन इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सहित तीन थानों के पुलिस बल को लगाया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए अब तक करीब डेढ़ दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 8 चोरों को गिरफ्तार किया गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: बंजारों की बस्ती से 'मासूम' की चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

यहां से मिली सुराग
एसपी नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए आगे बताया किबीते 29 जून की रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में आभूषण दुकान समेत तीन दुकानों में चोरी की वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की. इस मामले में पड़ोसी जिले के चोरों का हाथ होने की सूचना के बाद विशेष टीम का गठन कर इन्हें दबोचा गया है.

भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद
चोरों के पास से पुलिस को दो स्कॉर्पियो, 9 मोबाइल, सोने का दो बाला, दो कान के झुमके, चांदी की सुपारी 5, सोने के तीन चेन, चांदी का पान पत्ता पांच, चांदी का पायल आठ, गले का हार तथा चांदी का एक शिवलिंग बरामद किया है. पुलिस गिरोग का भंडाफोड़ करने में जुटी है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 2:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details