बक्सर: जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र से रविवार को एसटीएफ और बक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नवानगर थाना का बैजनाथपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक घातक हैंड ग्रेनेड और कंट्री मेड राइफल बरामद किया गया है. फलिहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बक्सर पुलिस और STF ने हैंड ग्रेनेड और कंट्री मेड राइफल के साथ शख्स को किया गिरफ्तार - Buxar police
पुलिस कप्तान नीरज सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर डीएसपी डुमराव और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. आरोपी किसी को हथियार सप्लाई करने वाला था, लेकिन इसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
शख्स के पास हथियार और हैंड ग्रेनेड कहां से आया. इसका पता अभी नहीं चल सका है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. लेकिन जेल भेजने से पहले जब उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया तो उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस वजह से उसे फिलहाल कोविड केअर सेंटर में रखा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, आरोपी का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. पुलिस कप्तान नीरज सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर डीएसपी डुमराव और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली है. फलिहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.