बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर के मजदूर की हैदराबाद में हत्या, अपराधियों ने चाकू गोदकर ली जान

बक्सर के मजदूर की हैदराबाद में हत्या कर दी गई. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गार्ड शिव कुमार की हत्या
गार्ड शिव कुमार की हत्या

By

Published : Aug 17, 2022, 5:44 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर के रहने वाले एक मजदूर की हैदराबाद में हत्या (Buxar labourer stabbed to death) कर दी गई. घटना सोमवार देर रात अपराधियों ने चाकू गोदकर मजदूर को मौत के घाट उतार दिया. हैदराबाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो चुके हैं. मृतक जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-नालंदा में मजदूर को अगवा कर निर्मम हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका, नहीं बचा पाई पुलिस

बक्सर के मजदूर की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के राजपुर प्रखंड के मंगराव गांव के रहने वाले 40 वर्षीय शिव कुमार अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने और परिवार को कर्ज से उबारने के लिए नौकरी के लिए हैदराबाद गया था. जहां वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने लगा. सोमवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे से ड्यूटी के लिए निकला था. इस दौरान उसने अपने परिवार वालों से बातचीत भी की थी. वहीं, देर रात अपराधियों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.

हैदराबाद पुलिस ने परिजनों को दी सूचना: इधर, घटना की जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को जैसे ही लगी. कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने शिव कुमार की हत्या क्यों की इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

शव लेकर बक्सर के लिए रवाना हुए परिजन: मृतक के रिश्तेदार राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि, मृतक शिव कुमार अपनी आर्थिक हालात को सुधारने और परिवार के भरण पोषण करने के लिए कमाने के लिए हैदराबाद गया था. वहां की पुलिस ने हत्या होने की सूचना दी. जिसके बाद आज वे शव को लेकर हैदराबाद से बक्सर के लिए रवाना हो रहे हैं. इस घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ गोरख राम से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हैदराबाद पुलिस के द्वारा बक्सर पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी गई है और न ही परिजनों ने थाने से संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय के मजदूर की पश्चिम बंगाल में हत्या, शव घर पहुंचते ही मच गई चीख-पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details