बक्सर: जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन रविवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर की. यह अभियान 29 नबम्बर से 3 दिसम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा.
'पोलियो की दो बूंद, बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर रोगों से बचाएगी. अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है. इसके लिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरुर पिलाएं'-अमन समीर, जिलाधिकारी
2.80 लाख बच्चों को दी जाएगी खुराक
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि जिले में पांच साल तक के कुल 2 लाख 80 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 757 टीमों का गठन किया गया है. जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 227 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं. साथ ही वन मैन टीम, मोबाइल टीम और ट्रांजिट टीम इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे.
5 साल तक के बच्चों के लिए दवा जरुरी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि पांच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो की खुराक बहुत जरुरी है. इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है. 5 साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से ही देश से पोलियो का खात्मा संभव है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट काल में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्वास्थ्यकर्मियों को पोलियो अभियान में काम करने को कहा गया है.