बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को रोकने के लिए बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट, अब तक 176 लोगों का कराया गया टेस्ट - बिहार में लॉकडाउन

बक्सर जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार अलर्ट नजर आ रहा है. प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले हार्वेस्टर चालकों पर भी रोक लगा दी है.

अमन समीर, जिलाधिकारी
अमन समीर, जिलाधिकारी

By

Published : Apr 16, 2020, 1:25 PM IST

बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले में फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लॉकडाउन से लेकर अब तक बक्सर जिला प्रशासन की ओर से 176 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 108 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 4 तबलीगी जमात समेत 68 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

कोरोना जांच किए गए लोगों में पंजाब और हरियाणा से आने वाले हार्वेस्टर चालक भी शामिल हैं. दरअसल, जिला प्रशासन के मुताबिक अब दूसरे राज्यों से आने वाले हार्वेस्टर चालक रबी फसल की कटाई का काम नहीं करेंगे. इसके लिए जेसीबी चलाने वाले स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

बक्सर समाहरणालय

क्या कहते हैं जिलाधिकारी?
लॉकडाउन से अब तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि पहले 108 लोगों की जांच भेजी गई थी, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 45 हार्वेस्टर चालक, 4 तब्लीगी जमात समेत 68 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश के सीमावर्त्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details