बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime: शिक्षक और छात्रों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा - बक्सर में शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट

प्रसिद्ध महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में तीन छात्र और तीन शिक्षक घायल हो गए. वहीं एक शिक्षक और एक छात्र का सिर फट गया. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में शिक्षक और छात्रों के बीच हुई लड़ाई
बक्सर में शिक्षक और छात्रों के बीच हुई लड़ाई

By

Published : Jul 5, 2023, 5:00 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सरमें शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय का है. मंगलवार को छात्रों और महाविद्यालय के शिक्षकों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मारपीट में शिक्षक और छात्र का सिर फट गया. वहीं दो छात्रों को भी चोटें आई हैंं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि हमले में शिक्षक का सिर फट गया उन्हें दो टांके लगाने पड़े हैं. इसके अतिरिक्त एक छात्र समेत कुल तीन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं.

ये भी पढ़ें:Buxar News: मां से लड़ाई पर शिक्षक ने खुद के सिर में मारी गोली, स्थिति गंभीर


नामांकन को लेकर हुई मारपीट:घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रोफेशर भरत कुमार ने बताया कि वह कॉलेज में अपने विभाग में बैठे हुए थे. इसी बीच दो छात्र रवि यादव और तुषार विजेता मौके पर पहुंचे और उनसे नामांकन संबंधी एक कार्य कराने की बात कहने लगे. वह कार्य उनका नहीं बल्कि किसी अन्य छात्र का था. शिक्षक ने कहा कि काम नियमानुसार होगा. इस पर दोनों भड़क गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही कॉलेज के कागजात फाड़ने लगे.

सिर से लाठी से किया प्रहार:शिक्षक अपने साथ यह अप्रत्याशित घटना होने पर अवाक रह गए. वह तुरंत इस घटना का वीडियो बनाने लगे तो दोनों ने उन्हें और भी मारना शुरू कर दिया. दोनों छात्रों ने उनके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. जिससे सिर फट गया. हल्ला-हंगामा सुनकर शिक्षकेतर कर्मी चिन्मय प्रकाश झा और शिक्षक अवधेश कुमार पहुंचे, लेकिन इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट करने लगे. शिक्षक का आरोप है कि यह लोग सदैव कॉलेज में पहुंचकर मनमाना कार्य कराने की कोशिश करते हैं. मामले में दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही. जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."-दिनेश कुमार मालाकार, नगर थानाध्यक्ष

शिक्षक नहीं चाहते कॉलेज में आएं:दूसरी तरफ छात्र नेता रवि यादव ने बताया कि वह छात्र संघ के अध्यक्ष हैं. 2018 में निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में वह नियमित रूप से छात्रों की समस्याओं को लेकर कॉलेज में पहुंचते हैं. शिक्षकों को यह बर्दाश्त नहीं होता कि कोई छात्र नेता कॉलेज में क्यों आता है. ऐसे में सभी ने एक साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची और उनके साथ मारपीट की जिसमें तुषार विजेता का सिर फट गया और उन्हें हाथ में चोट आई है.

"शिक्षक भरत कुमार का सिर फटा हुआ है. जबकि छात्र के सिर पर ब्लेड से कटने के निशान दिखाई दे रहे हैं. तीन-चार लोग और मामूली रूप से जख्मी हुए हैं."-संजय कुमार, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details