बक्सर: बाल बिवाह एवं दहेज उन्मूलन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बक्सर अनुमंडल के तमाम मुखिया को प्रशिक्षित किया. इसके चलते एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन सभागार में किया गया. वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने की.
बाल बिवाह एवं दहेज की रोकथाम के लिए बक्सर में लगी क्लास, तमाम मुखिया को किया गया प्रशिक्षित - Buxar administration
बाल बिवाह एवं दहेज उन्मूलन की रोकथाम के लिए बक्सर जिला प्रशासन ने एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया. यह आयोजन नगर भवन सभागार में किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि बाल विवाह एवं दहेज जैसे कुप्रथा को रोकने के लिए कड़े कानून बनाये गए हैं. उसके बाद भी लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में एक भी इस तरह की घटना सामने न आये इसके लिए सभी मुखिया को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि इस कुप्रथा पर रोक लगाई जा सके.
सीएम नीतीश ने कर चुके हैं अपील
गौरतलब है कि बाल विवाह एवं दहेज बन्दी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए वर्ष 2018 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियो से अपील की थी कि जिस शादी में दहेज लिया या दिया जाता है. उसमें कोई भी शामिल न हो. इस अपील के बाद कई लोगों ने शादी के कार्ड में दहेज मुक्त शादी की बात छपवाई थी.