बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - dm aman sameer

डीएम ने कहा कि समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुवात की गई है. खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अहिल्या रथ को गांव-गांव में घुमाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर मतदान केंद्रों की भी संख्या बढ़ाई गई है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Sep 23, 2020, 4:04 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट पर हैं. किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकता है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए जिले में प्रत्येक दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजिन किया जा रहा है. जिले में कुल 1,844 मतदान केंद्र हैं. जिस में से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की पहचान कर असामाजिक तत्वों पर करवाई भी शुरू कर दी गई है.

बक्सरमें जेंडर रेशियो
जिले में प्रति 1 हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 996 है, लेकिन विधानसभा वार यह गैप और ज्यादा है.

  • 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 866 महिलाएं हैं.
  • 200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 878 महिलाएं हैं.
  • 201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 884 महिलाएं हैं.
  • 202 राजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 892 महिलाएं हैं.

बूथों की संख्या
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,265 थी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बूथों की संख्या बढ़ाकर 1,844 कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार.

विधानसभा क्षेत्र बूथों की संख्या(2015) बूथों की संख्या(2020)
ब्रह्मपुर विधानसभा 323 494
बक्सर विधानसभा 286 418
डुमरांव विधानसभा 325 462
राजपुर विधानसभा 331 470

बक्सर में मतदाताओं की संख्या
बक्सर में कुल मतदाताओ की संख्या 12 लाख 56 हजार 36 है. जिसमें 6 लाख 68 हजार 37 पुरुष और 5 लाख 87 हजार 985 महिलाएं शामिल हैं. जबकि ट्रांस जेंडर मतदाताओ की संख्या 13 है.

विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता पुरुष मतदाता महिला मतदाता ट्रांस जेंडर
ब्रह्मपुर विधानसभा 3,35,624 1,79,827 1,55,796 1
बक्सर विधानसभा 2,85,169 1,51,769 1,33,394 6
डुमरांव विधानसभा 3,14,85 1,66,663 1,47,416 6
राजपुर विधानसभा 3,21,157 1,69,778 1,51,379 0

2015 में हुए विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
ब्रह्मपुर विधानसभा 57.5%
बक्सर विधानसभा 57.89%
डुमरांव विधानसभा 57.62%
राजपुर विधानसभा 58.27%
पेश है रिपोर्ट

बढ़ाई गई मतदान केंद्रों की संख्या- डीएम
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हैं जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिली गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बूथों की संख्या 1,265 से बढ़ाकर 1,844 की गई है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुवात की गई. खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अहिल्या रथ को गांव-गांव में घुमाया जा रहा है.

बता दें कि निर्वाचन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार के साथ दो व्यक्ति ही रहेंगे. उम्मीदवार 5 से अधिक गाड़ी लेकर नहीं चल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details