बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट पर हैं. किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकता है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए जिले में प्रत्येक दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजिन किया जा रहा है. जिले में कुल 1,844 मतदान केंद्र हैं. जिस में से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की पहचान कर असामाजिक तत्वों पर करवाई भी शुरू कर दी गई है.
बक्सरमें जेंडर रेशियो
जिले में प्रति 1 हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 996 है, लेकिन विधानसभा वार यह गैप और ज्यादा है.
- 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 866 महिलाएं हैं.
- 200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 878 महिलाएं हैं.
- 201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 884 महिलाएं हैं.
- 202 राजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 892 महिलाएं हैं.
बूथों की संख्या
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,265 थी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बूथों की संख्या बढ़ाकर 1,844 कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार.
विधानसभा क्षेत्र | बूथों की संख्या(2015) | बूथों की संख्या(2020) |
ब्रह्मपुर विधानसभा | 323 | 494 |
बक्सर विधानसभा | 286 | 418 |
डुमरांव विधानसभा | 325 | 462 |
राजपुर विधानसभा | 331 | 470 |