बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में अपहृत कांग्रेस नेता के पुत्र का नदी से शव बरामद - बक्सर में अपहरण

बक्सर-जिले में अपहृत कांग्रेस नेता प्रभुदत्त ओझा के 35 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा का शव नदी से बरामद किया गया है. विपिन का 2 अक्टूबर को अपहरण हुआ था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच उसका शव बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

buxar
buxar

By

Published : Oct 5, 2021, 9:27 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देकुली गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता प्रभुदत्त ओझा के 35 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी है. तीन दिन बाद अपहृत का शव उसके गांव से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने नदी से बरामद किया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:बक्सर में कांग्रेस नेता व पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण, मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपहृत विपिन बिहारी ओझा कुछ देर में बाहर से घूमकर आने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं आये. इसके बाद थक-हारकर परिजनों ने 3 अक्टूबर को ब्रह्मपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे थे. विपिन के पिता प्रभुदत्त ओझा ने तब कहा था कि हम लोग सामाजिक और राजनीतिक जीवन में हैं. किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है.

काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला. उसके बाद थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. फिरौती या अन्य किसी चीज की मांग को लेकर फोन नहीं आया था.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पुत्र अपहरण मामला: 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने 'सुशासन' पर उठाए सवाल

बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा था कि इस घटना को हमलोग अपहरण मानकर ही चल रहे हैं. अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी के लिए कई स्तर पर टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है लेकिन तीन दिन बाद अपहृत का शव बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि जिले में करीब 1 साल पहले डुमराव थाना क्षेत्र से एक पूर्व फौजी के पुत्र का भी अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उस समय जिले के तत्कालीन एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की तमाम कोशिशों के बाद भी अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी नहीं हो पाई थी. अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. 1 साल बाद फिर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 9 स्कॉर्पियो चोरी का बिहार कनेक्शन.. नंबर प्लेट बदलकर होती थी शराब की तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details