बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के विवादित बोल- राहुल गांधी को बताया राष्ट्र का बदनुमा कीड़ा - rahul gandhi

एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने यहां राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला

By

Published : Apr 4, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:21 PM IST

बक्सर: लोकसभा चुनाव में नेता विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बक्सर का है. जहां मोदी कैबिनेट के मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा किराहुल गांधी राष्ट्रके ऊपर बदनुमा कीड़े के समान हैं.

अपने एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि 2014 के घोषणा पत्र में हमने जो वादा किया था. उसे पूरा करके दिखाया है. वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा किराहुल गांधी काघोषणा पत्र बचकाना है. उनके घोषमा पत्र सेदेश में आतंकवाद औरराष्ट्रद्रोहियों की संख्या बढ़ेगी.उन्होंने कहा किराहुल गांधी काबयान ही नहीं काम भी बचकाना है, जिससे साबित हो जाता है कि राष्ट्र के ऊपर राहुल गांधी बदनुमा कीड़े के समान हैं.

केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही नहीं किसी भी चुनाव के दौरान कांग्रेस हो या बीजेपी या अन्य दल के नेता.जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कब क्या कह जाएंगे. यह कहना बड़ा मुश्किल हो गया है. राहुल गांधी कीतरफ से भी प्रधानमंत्री को चोर कहने से लेकर कई आपत्तिजनक बयान अब तक दियेजा चुका हैं.शायद इन राजनीतिक पार्टियों के लिए एन केन प्रकरेण कर केवल चुनाव जीतना ही उद्देश्य है.
Last Updated : Apr 4, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details