बक्सर:आने वाले साल 2020 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जिले के लिए नये जिला अध्यक्ष का चुनाव करेगी. जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए कई नेता हिस्सा ले सकते हैं. वहीं चुनाव के निर्णय के बाद वर्तमान जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह अपने पद से हट जाएंगे.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांगठनिक चुनाव करेगी. जिसके लिए पार्टी के नेताओं को उत्साहित करने की तैयारी शुरु हो चुकी है. सांगठनिक चुनाव को लेकर जिले में बीजेपी के नेता संजीव चौरसिया पहुंचे.
20 नवम्बर को 15 मंडल अध्यक्षों का चुनाव
संजीव चौरसिया ने बताया कि 20 नवम्बर को 15 मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा. इसके बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए साल में जिले की कमान बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष के हाथ मे सौंप दी जाएगी. बीजेपी पार्टी में सबकुछ लोकतांत्रिक तरीका से किया जाता है. इसके लिए कौन जिलाध्यक्ष होगा अभी कहना मुश्किल होगा.