बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर की एक सीट पर महिला उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP - ऑनलाइन मीटिंग

बीजेपी इस बार बक्सर और ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें एक सीट पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के सभी स्तर के नेता पूरे दमखम के साथ जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

buxar
buxar

By

Published : Jun 4, 2020, 2:54 PM IST

बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने जिला अध्यक्ष से लेकर कई जिम्मेदार पदों पर महिलाओं को नियुक्त किया है. बीजेपी कोटे की 2 सीटों में से एक पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी.

'एनडीए की जीत पक्की'
शिला त्रिवेदी को बक्सर जिले की बीजेपी महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. शिला त्रिवेदी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2020 के बिधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक हम लागातर ऑनलाइन मीटिंग कर रहे है. इस बार जिले के सभी सीटों पर एनडीए का जीत पक्की है.

देखें रिपोर्ट

रणनीति बनाने में जुटे नेता
बता दें कि बीजेपी इस बार बक्सर और ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें एक सीट पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के सभी स्तर के नेता पूरे दमखम के साथ जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं. देखने वाली बात यह होगी कि इनकी यह रणनीति कितनी कारगर साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details