बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने जिला अध्यक्ष से लेकर कई जिम्मेदार पदों पर महिलाओं को नियुक्त किया है. बीजेपी कोटे की 2 सीटों में से एक पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी.
बक्सर की एक सीट पर महिला उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP - ऑनलाइन मीटिंग
बीजेपी इस बार बक्सर और ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें एक सीट पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के सभी स्तर के नेता पूरे दमखम के साथ जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
'एनडीए की जीत पक्की'
शिला त्रिवेदी को बक्सर जिले की बीजेपी महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. शिला त्रिवेदी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2020 के बिधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक हम लागातर ऑनलाइन मीटिंग कर रहे है. इस बार जिले के सभी सीटों पर एनडीए का जीत पक्की है.
रणनीति बनाने में जुटे नेता
बता दें कि बीजेपी इस बार बक्सर और ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें एक सीट पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के सभी स्तर के नेता पूरे दमखम के साथ जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं. देखने वाली बात यह होगी कि इनकी यह रणनीति कितनी कारगर साबित होती है.