बक्सर:रविवार को बाईपास रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में बूथ स्तर का चुनाव शुरू हो चुका है. आने वाले दिनों में मंडल और जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा.
मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन का चुनाव निष्पक्ष रुप से कराया जाएगा. मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 2-4 दिनों में मंडल चुनाव की तिथि तय कर ली जाएगी. वहीं, दिसंबर में नए जिलध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा.