बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में भाजपा संगठन चुनाव शुरू, दिसंबर में होगा जिलाध्यक्ष का चुनाव - मंडल चुनाव

बक्सर में भाजपा संगठन चुनाव शुरू हो चुका है. जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 तक नए जिलाध्यक्ष के आ जाने की उम्मीद जताई.

नेता

By

Published : Nov 17, 2019, 10:31 PM IST

बक्सर:रविवार को बाईपास रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में बूथ स्तर का चुनाव शुरू हो चुका है. आने वाले दिनों में मंडल और जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा.

मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन का चुनाव निष्पक्ष रुप से कराया जाएगा. मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 2-4 दिनों में मंडल चुनाव की तिथि तय कर ली जाएगी. वहीं, दिसंबर में नए जिलध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा.

भाजपा की प्रेस वार्ता

भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष केदार नाथ तिवारी, निर्भय राय, मदन दुबे, आदित्य चौधरी, तेज प्रताप सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 तक नए जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाने की उम्मीद जताई.

यह भी देंखें-CM नीतीश से मिल बोले बिल गेट्स- सभी स्वस्थ रहें और शिक्षित हो, इसपर मिलकर करेंगे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details