बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के द्वारा उपेंद्र कुशवाहा और रामचंद्र यादव पर हमला कहा- राजद के साथ मिलकर बोल रहे हैं  राजद की भाषा - चुनाव 2019

लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हथियार लहराने की घटना पर, बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा और रामचंद्र यादव राजद के साथ मिलकर राजद की ही भाषा बोल रहे हैं.

राणा प्रताप, बीजेपी जिलाध्यक्ष

By

Published : May 23, 2019, 2:44 AM IST

बक्सर:एक तरफ जहां पूरे देश की निगाहें आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हुई है. वहीं, रालोसपा प्रमुखउपेंद्र कुशवाहा के विवादित बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद के साथ मिलकर वो भी राजद की ही भाषा बोल रहे हैं. सुशासन के राज में गोलियां चलाना आसान नहीं है. बिहार में सुशासन का राज है,अपराध का राज नहीं है.

जांच की मांग

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंद्रह साल जो जंगलराज बिहार में था ये लोग उसे फिर से लाने की बात कर रहे हैं जो कभी भी कामयाब नहीं होगा. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रामचन्द्र यादव के हथियार की जांच कर पुलिस कार्रवाई करें. महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि मीडिया द्वारा लगातार दिखाये जा रहे एग्जिट पोल से महागठबंधन के नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है. इसी बैचेनी के कारण कहीं सरेआम हथियार लहराए जा रहे हैं तो कहीं विवादित बयान दिये जा रहे है.

राणा प्रताप, बीजेपी जिलाध्यक्ष

सुशासन में गोलियां चलाना आसान नहीं- बीजेपी नेता

गौरतलब है कि रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बयानकि निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए जरूरत पड़े तो हथियार भी उठाना चाहिएके बाद बक्सर लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र यादव द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान हथियार लहराया गया था. इस मामले को लेकर बक्सर में सियासत तेज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details