बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भी कार्यपालक अभियंता विद्युत के कार्यालय में बने बूथ नंबर-10 पर मतदान किया. इसके साथ ही सभी जिलावासियों से मतदान में भाग लेने की अपील की.
बक्सर में मतदान जारी, DM ने मतदान करने की अपील - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव
जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू कर दिया गया है. जिसे में कुल 12 लाख 64 हजार 581 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं कुल 95 महिला मतदान कर्मियों से युक्त मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे.
12 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जिले में मतदाताओं की अंतिम सूची के अनुसार कुल 12 लाख 64 हजार 581 मतदाता हैं. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1,844 है. इसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1,265 और सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 579 है.
95 महिला मतदान केंद्र
जिले में कुल 95 महिला मतदान कर्मियों से युक्त मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें 60 बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में और 35 डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में बनाए जाएंगें. इन 95 मतदान केंद्रों पर कुल 872 महिला कर्मियों को मतदान दल में शामिल किया जाएगा.