बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दंगा भड़काने के आरोपी अश्विनी चौबे के बेटे पर गृह मंत्रालय सख्त, सारस्वत बोले- कोर्ट में दूंगा जवाब

भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे ने भागलपुर में दंगा भड़काने के आरोप पर सफाई दी है. अर्जित सारस्वत ने कहा कि अगर राम का नाम लेना गुनाह तो मैं गुनहगार हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बातें कोर्ट में रखूंगा, रोड पर नहीं.

अर्जित सारस्वत
अर्जित सारस्वत

By

Published : Mar 13, 2020, 11:55 AM IST

बक्सर: भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित सारस्वत पर 2018 में भागलपुर में दंगा भड़काने का आरोप लगा था. इस मामले पर गृह मंत्रालय सख्त तेवर में दिखाई दे रहा है. गृह मंत्रालय की ओर से मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले पर बक्सर में भारत दर्शन यात्रा के तहत पर्यटकों का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचे मंत्री के बेटे ने सफाई दी.

क्या कहते हैं मंत्री के बेटे
बता दें कि 2018 में अर्जित सारस्वत पर भागलपुर में दंगा भड़काने का आरोप लगा था. इस मामले में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राम का नाम लेना गुनाह है, तो मैं गुनहगार हूं. जहां पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है. वहां केवल मेरे समर्थकों ने राम का नाम ही लिया था. इसके बाद भी मुझ पर कार्रवाई करने के लिए जो लोग आतुर हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी सवालों का जवाब कोर्ट में दूंगा, सड़क पर नहीं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

समर्थकों ने लगाया जय श्रीराम का नारा
मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और उनके दोनों बेटे बक्सर में भारत दर्शन यात्रा के तहत आये पर्यटकों का स्वागत करने के लिए बक्सर में मौजूद हैं. मीडिया के इस सवाल के बाद समर्थकों ने जहां जय श्रीराम का नारा लगाया. वहीं, मंत्री के बेटे असहज दिखाई दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details