बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे टिकट मिलने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बरहमपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में माथा टेका.
बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे, बाबा भोले के दरबार में टेका माथा - ashwini chaubey
बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे को एनडीए ने फिर से एक बार उनकी इसी सीट पर टिकट दी है. टिकट मिलने के बाद पहली बार वो बक्सर पहुंचे.
बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे अपनी पत्नी और पुत्र के साथ ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. वहीं, उन्होंने भोले बाबा से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान शिव से हमें काम करने की शक्ति मिलती है.
आखिर पहले मंदिर ही क्यों...
बीजेपी नेता ने कहा कि मेरे काम करने का शक्ति भगवान शिव में ही निहित है. इसलिए मैं सबसे पहले मंदिर आया हूं. बताते चले कि 2014 के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने ब्रह्मपुर के इसी मंदिर में पहुंचकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की थी. लेकिन इस बार चुनावी मैदान में उतरने से पहले मंदिर में परिवार संग पहुचकर मंत्री ने माथा टेका है.