बक्सर: जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रविवार को महाशिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस महाशिविर का वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर भी मौजूद रहे.
2 महीने तक चलेगा महाशिविर
बता दें कि, गुजरात के राजकोट स्थित श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल अस्पताल और श्री राम कर्मभूमि नया सिद्धाश्रम बक्सर के संयुक्त प्रयास से मानवता को समर्पित मोतियाबिंद ऑपरेशन का यह महाशिविर आयोजित किया जा रहा है. यह महाशिविर 31 जनवरी से प्रारंभ होकर अगले 2 महीने तक चलेगा, जिसमें करीब 25,000 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर प्रगति पैट्रोल पंप के बगल में चलने वाले इस शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों का बिना चीरे और टांके लगाएं ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा. आयोजन को लेकर यहां विशाल पंडाल बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.