बक्सर: आतंकियों के खिलाफ सेना के एयर स्ट्राइक पर विपक्षी नेताओं के द्वारा सबूत मांगे जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने विपक्ष को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि देश में रहकर देश के खिलाफ संदिग्ध आचरण करने वालों को यहां रहने की कोई जरुरत नहीं.
'पाकिस्तान इतना ही प्यारा है तो देश में रहने की जरुरत नहीं'
अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के खिलाफ संदिग्ध आचरण करने वाले लोगों का हिंदुस्तान में क्या काम.
अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि ये हिंदुस्तान सबका है, और इसमें सबको रहने का अधिकार है, लेकिन हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के खिलाफ संदिग्ध आचरण करने वाले लोगों का हिंदुस्तान में क्या काम. उन्हें पाकिस्तान इतना ही प्यारा है, तो पाकिस्तान में ही चले जाना चाहिए.
300 आंतकी मारे जाने के मांगे थे सबूत
गौरतलब है कि14 फरवरी को पुलवामा में सेना पर हुए आंतकी हमले के बाद वायू सेना के द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी. इस एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी. इस पर विपक्ष कई दिनों से सबूत मांग रहा है.