बक्सर:बिहार के बक्सर में सनातन संस्कृति समागम (Sanatan Sanskriti Samagam in Buxar) का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. माता अहिल्या धाम अहिरौली में आयोजित सनातन संस्कृति समागम के तीसरे दिन श्री जीयर स्वामी के मार्गदर्शन और सानिध्य में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रारम्भ होने से पहले जलभरी कलश यात्रा निकली. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. वहीं दूसरी और हिंदी गीत संगीत की सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल (Famous singer Anuradha Paudwal) ने अपने भजन गायन से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अनुराधा पौडवाल की शानदार प्रस्तुति से सभी लोग भाव विभोर हो गए.
पढ़ें-बक्सर में सनातन संस्कृति समागमः श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ शुरू होने से पहले निकली जलभरी कलश यात्रा
अश्विनी चौबे के नेतृत्व में कलश यात्रा: महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान राम की शिक्षा भूमि बक्सर इन दिनों भक्तिमय माहौल से सराबोर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संयोजन में माता अहिल्या धाम अहिरौली में 9 दिवसीय सनातन संस्कृति समागम एवं अन्तर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आयोजन के तीसरे दिन अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में जल भरी कलश यात्रा निकली गई. जिसमे हाथी, घोड़े और ऊंट पर सवार होकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यज्ञस्थल स्थल से निकली रामभक्तों की विशाल कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए राम रेखा घाट से जल भरने के पश्चात पुनः यज्ञस्थल पहुंचने पर समाप्त हुई.
आज होगा अरबिंद अकेला उर्फ कल्लू का कार्यक्रम:बता दें कि बीते दिनों आरएसएस सर संघचालक माननीय मोहन भागवत की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन सम्पन्न हुआ. जिसके बाद संध्या कार्यक्रम में राष्ट्रीय कलाकार पद्मश्री कैलाश खेर ने शिरकत की और सबका मनोरंजन किया. आज समागम संस्कृति के चौथे दिन भोजपुरी के सुपरस्टार अरबिंद अकेला उर्फ कल्लू का कार्यक्रम होगा. गौरतलब है कि अहिल्या धाम अहिरौली जहां पर यह अंतरराष्ट्रीय संस्कृति समागम हो रहा है, कल्लू वहीं के रहने वाले हैं.
पढ़ें-बक्सर के संत समागम में शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत, बोले- 'राम की तरह सभी को साथ लेकर चलना चाहिए'