बक्सर:विश्वामित्र की पावन नगरी श्री राम की कर्मभूमि बक्सर में अयोध्या से चलकर अक्षत कलश के पहुंचते ही जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा. इस दौरान अक्षत कलश लेकर आए साधु संतों का बक्सर वासियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बक्सर वासियों को पीले चावल से न्यौता दिया जाएगा.
अक्षत कलश की जिलेवासियों ने की पूजा: अयोध्या से चलकर अक्षत कलश देर रात बक्सर पहुंचा. जिसके बाद गोलंबर स्थित सनातन धर्मियों और राम जन्मभूमि अक्षत आमंत्रण समिति के सदस्यों ने अक्षत कलश की विधि-विधान के साथ पूजन कर अक्षत कलश को विजय निकेतन समिति के संयोजक संजय राय, सह संयोजक राघव को दिया.
22 जनवरी को भारत में दीपोत्सव: वहीं इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के संतोष ओझा ने भारत के सभी सनातन धर्मियों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएं. यह अक्षत कलश क्षेत्र के लिए राम मंदिर के निमंत्रण के रूप में आया है. कहा कि इस कलश के साथ क्षेत्र में महासंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा.