बक्सर: जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासन हाई अर्लट पर है. पिछले 24 घंटो से लगातार जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मैराथन दौड़ करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस सीधे गिरफ्तार कर रही है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की उड़ी नींद, कई इलाकों को किया गया सील - कोविड 19
बक्सर में कोरोना वायरस के दस्तक से अधिकारियों की नींद उड़ गई है. यही कारण है कि शहर में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जा रही है.
किया गया सील
इस बारे में पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 5 इंटर स्टेट बॉर्डर और 6 इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया के अधिकारियों से बातचीत कर वहां के नागरिकों को बक्सर में नहीं आने देने का आग्रह किया है.
पुलिस रख रही विशेष नजर
यही नहीं शहर के जलमार्ग पर भी बक्सर पुलिस विशेष नजर रख रही है. साथ ही जंहा से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उस इलाके को भी सील कर दिया गया है.