बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक घोटाला, आरोपी ने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किये 62 लाख - आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करोड़ों रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई थी. इस मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गबन के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 9:34 PM IST

बक्सर: आशा पड़री स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब सवा करोड़ रुपये के गबन मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मैनेजर रविशंकर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रवि शंकर की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना स्थित आवास से बीती रात की गई.

इसे भी पढ़ें:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में करोड़ों का घोटाला, शाखा प्रबंधक फरार, LDM ने कहा- किसी का नहीं डूबेगा पैसा

आरोपी ने खोले कई अहम राज
एसपी नीरज सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ के दौरान रविशंकर ने कई अहम राज खोले हैं. जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बैंक घोटाले में अभी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर किये 62 लाख
एसपी ने आगे बताया कि पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली है कि करीब 62 लाख रुपये मैनेजर ने अपने रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं. जिसे फ्रिज करने के लिए बैंक के नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

व्यक्ति के खाते में डाला गया 40 लाख
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस 62 लाख रुपये में से 40 लाख एक ही व्यक्ति के खाता में पाया गया है. जिसे अभी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यदि इसकी भी संलिप्तता पाई जाती है तो गिरफ्तार की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बैंक में हुई करोड़ों की हेराफेरी की जांच करने पहुंचे एलडीएम, कहा- लौटाए जाएंगे ग्राहकों के पैसे

चार लोग नामजद
गौरतलब है कि बैंक घोटाले कि जांच में जुटे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय पदाधिकारी विकास कुमार भगत ने स्थानीय सिमरी थाने में पूर्व शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार समेत चार लोगों को नामजद किया है. इसके साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गिरफ्तार पूर्व शाखा प्रबंधक रविशंकर मूल रूप से पटना गोपालपुर का निवासी है. जो वर्तमान में बोरिंग कैनाल रोड स्थित हिमगिरी अपार्टमेन्ट में रहता है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details