बक्सर: हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक ऐसी ही घिनौनी वारदात बक्सर से सामने आई है. जहां एक किशोरी की गोली मारकर हत्याकर उसका शव जला दिया गया. आशंका है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया.
पुलिस को दी थी सूचना
बताया जा रहा है कि सोमवार को दिन में नगर थाना क्षेत्र में परिजनों ने घर से एक किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. जिसमें परिजनों ने बताया है कि किशोरी घर के दरवाजे पर खड़ी किसी अंजान व्यक्ति के साथ बात कर रही थी. जिसे घरवालों ने नजरअंदाज कर दिया.
बक्सर से ईटीवी भारत के लिए उमेश पांडे की रिपोर्ट अज्ञात नम्बर से आया फोन
थोड़ी देर बाद किशोरी वहां से गायब हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. तभी इस बीच किसी अज्ञात नम्बर से कॉल आया, जिसमें किशोरी के अब वापस नहीं लौटने की सूचना देते हुए फोन काट दिया गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कुकुढ़ा गांव से मिला अधजला शव
दूसरे दिन मंगलवार की सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के बधार से किशोरी का अधजला शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.