बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime News: ज्योति चौक पर फायरिंग मामले की मास्टरमाइंड निकली महिला, घर से मिला देसी कट्टा.. 6 गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर शहर के बीचो-बीच ज्योति चौक पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. फायरिंग का मास्टरमाइंड महिला के घर से पुलिस ने अवैध हथियार और दो कारतूस बरामद किया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

फायरिंग के आरोप में महिला गिरफ्तार
फायरिंग के आरोप में महिला गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2023, 2:04 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप दिनदहाड़े हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Firing In Buxar: दो भाइयों के बीच विवाद में चली गोली, एक घायल.. दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस

फायरिंग मामले में महिला गिरफ्तार: पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइपास रोड में शनिवार को फायरिंग की घटना हुई थी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय निवासी रानी देवी ने बताया कि उनके यहां पहुंचकर कुछ युवकों के द्वारा फायरिंग की गई है. मामला पुराने किसी विवाद का है.

"पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पता चला की फायरिंग किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि रानी देवी के घर से ही की गई है. उसके बाद पुलिस ने उक्त महिला के घर की तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के घर के छत पर छिपाकर रखा हुआ एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. मौके से पुलिस ने दो इस्तेमाल किए हुए कारतूस भी बरामद किए. इसके अतिरिक्त एक तलवार और एक चाकू भी पुलिस को मिला. जिसके बाद उक्त महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया."- दिनेश कुमार मालाकार, नगर थाना अध्यक्ष, बक्सर

शनिवार की सुबह हुई थी फायरिंग: गौरतलब है कि शनिवार की सुबह नगर परिषद क्षेत्र में सबसे पहले संपत्ति विवाद में भाजपा नेता पुनीत सिंह के घर पर कई राउंड गोलियां चली. इस घटना के 4 घंटे बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बन बीघा में, दो गुट आमने-सामने आ गया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां चलाई गई. पुलिस अभी दोनों मामले की जांच कर भी नही पाई थी कि नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक पर दो गुट आपस मे भिड़ गया. इस दैरान हुए गोलीबारी की घटना से लोग सहम गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details