बक्सर:जिले में लगातार बिगड़ती विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटी बक्सर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 अपराधियों को 2 कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
2 कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी सूरज सिंह को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पहले गिरफ्तार किया था. जिसके बाद बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी संचालक संजय कुमार श्रीवास्तव से हुए 5 लाख 33 हजार रुपये की लूट मामले में गौरीशंकर राम, रितेश कुमार रावत समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.