बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार - बक्सर पुलिस अधीक्षक

गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी सूरज सिंह को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.

4 criminals arrested in buxa
अलग-अलग थाना क्षेत्र से हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2019, 8:08 PM IST

बक्सर:जिले में लगातार बिगड़ती विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटी बक्सर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 अपराधियों को 2 कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.


2 कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी सूरज सिंह को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पहले गिरफ्तार किया था. जिसके बाद बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी संचालक संजय कुमार श्रीवास्तव से हुए 5 लाख 33 हजार रुपये की लूट मामले में गौरीशंकर राम, रितेश कुमार रावत समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें:मैं मुकदमा से नहीं डरता, मांग पूरा होने तक नहीं तोडूंगा अनशन- उपेंद्र कुशवाहा

डीजीपी ने की थी बैठक
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर कुछ ही दिन पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बक्सर अतिथि गृह में पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान अपराध पर नियंत्रण के लिए उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details