बक्सर: डीजीपी के गृह जिला में अपराधी बेलगाम हो चुके है. ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के विश्वामित्र कॉलोनी के है जहां आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बक्सर: आपसी विवाद में कई राउंड फायरिंग, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - Admitted to private hospital for treatment
बताया जाता है कि दो लोगों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर गोलीबारी की गई. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गये. सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना देर रात की है. सभी घायलों को इलाज के लिये एक निजी अस्पलात में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग औधोगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले हैं. तीनों की पहचान रौशन सिंह, ब्रजेश सिंह और दीपक सिंह के रूप में हुई है.
गंभीर हालत में ICU में भर्ती
बताया जा रहा है कि दो लोगों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर गोलीबारी की गई. इधर, डॉक्टर का कहना है कि इलाज के लिये आये दोनों युवकों को कई जगह गोली लगी है. रोशन सिंह को दाहिने पैर में ज्यादा गोली लगी है. चेहरे पर भी जख्म के निशान हैं. खून भी काफी निकला है. दोनों को आईसीयू को भर्ती किया गया है.