बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः अलग-अलग मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश - एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

रविवार को बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग-अलग मामलों में तलाश दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jul 27, 2020, 6:10 AM IST

बक्सरःजिले की पुलिस रविवार को दो मोस्ट वांटेडों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पहला विभिन्न जिलों का वांछित अपराधी सिकरौल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. बताया जा रहा कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिय.

उधर इटाढी रोड स्थित महदह गांव में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े हुए लाखों रुपए की लूट मामले में पुलिस ने लूट कांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूट की रकम से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल भी बरामद किया है. हालांकि, पुलिस लूट की राशि में से कुछ भी बरामद करने में असफल रही है.

कई मामलों में थी तलाश
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी का नाम विक्रम यादव (30 वर्ष) है. वह स्थानीय थाना क्षेत्र के सतुहड़ी गांव का निवासी है. पुलिस को उसकी विभिन्न मामलों में तलाश थी. इसी बीच सूचना मिली कि वह स्थानीय थाना क्षेत्र के पनियारी गांव में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने गांव को घेर लिया. जिसके बाद अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालांकि, पुलिस ने आत्मरक्षा कर तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखे भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधकर्मी से पूछताछ कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गिरफ्तार अपराधी

इस संदर्भ में जानकारी के अनुसार बैंक लूट कांड मामले में पहले से पकड़े गए अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महदह का रहने वाला मोहन यादव (21वर्ष) नामक युवक भी इस घटना में शामिल था. जिसकी जानकारी होने के पश्चात से ही पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी थी. इसी बीच वह महदह पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त के पास से लूट की रकम से खरीदी गई एक बाइक तथा ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया है. युवक ने लूट के पैसे से एक मोटरसाइकिल खरीदी है.

पुलिस हिरासत में अपराधी

7 जुलाई को हुई थी लूट
गौरतलब है कि इसी माह की 7 जुलाई को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने 4 लाख 61 हजार रुपए की लूट कर ली थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले तथा जिले के बाहर के कुल मिलाकर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 15 हज़ार रुपये भी मिले थे. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम मोहन यादव बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details