बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News : झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार युवक की मौत, रक्षाबंधन में पत्नी को लेकर आया था ससुराल - ससुराल में सांप ने डंसा

भले ही सरकार द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश की दवा रखी गई हो, लेकिन आज भी गांवों में झाड़ फूंक को ही वरीयता दे रहे हैं. इस चक्कर में उनकी मौत हो जाती है. नबीनगर प्रखण्ड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र स्थित खपिया गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 11:01 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखण्ड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार युवक की मौत हो गई. युवक ससुराल आया था जहां उसे जहरीले सांप ने डंस लिया था. परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय ओझाओं के पास बारी बारी से दिन भर झाड़- फूंक कराते रहे. इसी क्रम में युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी अक्षय कुमार राम के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ेंःAurangabad Crime News: शराब तस्कर की कार पलटी, ग्रामीणों में बोतल लूटने की मची होड़

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार अक्षय की 2020 में एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव में शादी हुई थी. रक्षाबंधन पर्व पर पत्नी को लेकर ससुराल आया था. जहां उसे सोते अवस्था में विषैले सांप ने डंस लिया. सांप के काटने के बाद सूचना उसने ससुराल के लोगों व अपने घर के परिजनों को दी. सूचना पाकर तेजपुरा से परिजन खपिया गांव पहुंचे और उसे इलाज के लिए किसी अस्पताल न ले जाकर झाड़फूंक कराने लेकर चले गए.

स्थिति खराब होने पर अस्पताल गयेः परिजन ने युवक को लेकर दो जगहों पर झाड़फूंक कराने गए लेकिन युवक के स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. पूरा दिन झाड़फूंक के बाद परिजन शुक्रवार की देर शाम युवक को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर घर व ससुराल वाले शव से लिपटकर चीखने चिल्लाने लगे. सदर अस्पताल परिसर परिजनों की चीत्कार से गूंज उठा. अस्पताल में मौजूद लोगों ने रोते-बिलखते परिजनों को शांत कराया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details