बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बिजली के झूलते तारों ने फिर ली एक की जान, विद्युत विभाग की लापरवाही से हर दिन हो रही है मौत - औरंगाबाद सदर अस्पताल

औरंगाबाद में एक युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर (Youth Died In Aurangabad) ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट करा कर परिजनों कौ सौंप दिया. मृतक के घर वालों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत हुई है.

करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Oct 4, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 10:49 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक युवक की करंट लगने से मौत (Youth Died Of Electrocution In Aurangabad) हो गई. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के मनवा दोहर गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक युवक उसी गांव के नागेश्वर सिंह भोक्ता का 35 वर्षीय पुत्र अमरेश सिंह भोक्ता बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के बाद विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है. घरवालों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से मेरे लड़के की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-सहरसा के मजदूर की गुजरात में करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

करंट लगने से युवक की मौत :मिलीजानकारी के अनुसार मंगलवार को अमरेश अपने गांव से टहलने निकला था तभी खेत की तरफ जहां पहले से ही बिजली तार गिरा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सका और उसकी चपेट में आ गया. उस टूटे हुए तार में तेज करंट दौड़ रहा था जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. अमरेश भोक्ता को तार में चिपके देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह उसे अलग किया लेकिन तब तक घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.

परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया गंभीर आरोप :मदनपुर थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details