औरंगाबाद:बिहार में रफ्तार के कहर (havoc of speed in bihar)के कारण एक और युवक की जान चली गई. ताजा मामला औरंगाबाद के एनएच 139 का है. जहां एक अनियंत्रित वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के टिकरी मुहल्ला निवासी मो. रऊफ अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मो. इकबाल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ की है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर. जीटी रोड पर महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा
युवक की सड़क हादसे में मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक इकबाल अपने मौसी के घर उदयगंज से लौट रहा था. युवक शहर से 3 किलोमीटर पहले चतरा मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि आगे आगे चल रहा एक हाईवा का टायर अचानक फट गया. इस दौरान हाईवा अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाईवा से टकराकर युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जाता है कि मृतक का शहर के ओवरब्रिज के पास ही नेशनल टेलर नाम का दुकान है. जिससे उसकी रोजी रोटी चलती थी. मृतक युवक का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था.