औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में युवती का शव बरामद (Young Women Dead Body Found in Aurangabad) हुआ है. जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर रघुनाथपुर गांव के नजदीक कुआं से 26 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है. युवकी की गला रेतकर हत्या कर देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनावः RJD-कांग्रेस में बनेगी बात? राह कितनी मुश्किल, कितनी आसान
मिली जानकारी के अनुसार, आसपास के लोगों ने कुएं में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर, कुआं से शव को निकाली. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, मृतक युवती पिंक रंग की सलवार एवं उजला रंग की जींस, मेहंदी कलर की जैकेट पहनी हुई थी.
'कुआं से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शव देखने से प्रतीत होता है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव को शिनाख्त करने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.'- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी