औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना एनएच-139 पर सिपहा मोड़ के पास की है.
औरंगाबाद: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक अन्य जख्मी - दाउदनगर थाना
औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहा मोड़ के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद गिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ही हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, ट्रक चालक फरार है.
मौके पर ही मौत
बताया जाता है कि अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे दाउदनगर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक है.
ट्रक समेत चालक फरार
दाउदनगर थाना के थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है.