बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी - औरंगाबाद में युवक मौत

नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ स्थिति एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, अबतक मौत की वजह मालुम नहीं हुआ है. डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.

young man death
young man death

By

Published : Jan 9, 2021, 9:06 PM IST

औरंगाबाद:जिले में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ के पास की है. इस घटना में अब तक नहीं मालूम हो सका है कि युवक की कैसे मौत हुई. वहीं डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चलेगा.

गौरतलब है कि मृतक प्रिंस के परिजनों ने बताया शराब के नशे में धूत होकर वह घर पहूंचकर सो गया. लेकिन जब देर तक वह नहीं जागा. तो परिजनों आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें -11 को बिहार दौरे पर नए कांग्रेस प्रभारी, बोले- पार्टी में नहीं होगी कोई टूट, महागठबंधन भी अटूट

हालांकि मौत की वजह क्या रही चिकित्सक इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details