औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के टिकरी रोड निवासी महिला ने अपनी बेटी की आत्महत्या मामले में (Daughter Suicide Case) न्याय की मांग को लेकर इन दिनों दर-दर की ठोकरें खा रही है. वहीं, अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होते देख मृतका की मां औरंगाबाद एसपी के जनता दरबार पहुंची. उसने अपनी बेटी को सुसाइड के लिए विवश करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग (Demand Justice From Aurangabad SP) की है.
ये भी पढ़ें : बेतिया: न्याय के लिए SP कार्यालय का चक्कर लगा रही महिला, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
मीडिया से बातचीत में मृतका की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी को रांची में रखकर नर्सिंग का कोर्स करा रही थी. इसी दौरान उसे अली नगर के युवक ने अपनी प्रेम जाल में फंसा लिया और वर्ष 2020 से ही वह उनकी बेटी को शादी का झांसा देता रहा. बेटी उसके प्रेम में इतनी पागल हो चुकी थी कि वह घर वालों की बात भी नहीं सुनती थी. इसका फायदा उस लड़के ने उठाया और कई आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा.