औरंगाबाग में जंगली हाथियों का आतंक औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं. हाथियों के झुंड ने पहाड़ से नीचे उतरकर मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण पिछुलिया गांव के बधार में बड़े पैमने पर किसानों के फसलों को तहस-नहस (Wild Elephant Destroyed Crops In Aurangabad ) कर दिया है. हाथियों के उत्पात के बाद ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. किसान महेश मेहता ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है.
ये भी पढ़ें-बगहा के VTR जंगल में मिला तेंदुआ का शव, बाघ के हमले में मरने की आशंका
"हमारी तैयार फसलों को हाथियों ने बर्बाद कर दिया है. हम खुद खायेंगे कि जमीन मालिक को फसल का बटाई देंगे. वन विभाग मदद करे और आगे हाथियों से हमारी रक्षा करे"-गणेश सिंह भोगता, किसान
बटाई पर किसान करते हैं खेतीः हाथियों ने दक्षिण पिछुलिया गांव में किसान महेश महतो के लगभग एक बिगहा में लगे ईख, तीसी और मसूर के फसल को नष्ट कर दिया. वहीं गणेश सिंह भोक्ता के खेत में पड़े धान के बोझे पांव और सुंड से कुचल कर नष्ट कर दिया. इसके अलावा कई किसानों के खेतों में लगे गेहूं के फलस को नुकसान हुआ है. किसान महेश महतो, गणेश सिंह भोगता, रामदेव सिंह, भगवती देवी, अविनाश कुमार, अखिलेश कुमार और विकास कुमार ने बताया कि वे लोग जुड़ाही निवासी अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिन्हा के खेत में बटाई पर खेती करते हैं. बड़ी मेहनत से फसल तैयार कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शनिवार की देर रात्रि लगभग 6 से 7 की संख्या में हाथी दक्षिण में स्थित पहाड़ के आम घाट से उतरे और फसल को तहस नहस कर दिया.
ये भी पढ़ें- जंगली हाथियों से हुआ किसान का सामना, ऐसे बचायी अपनी जान