बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः प्रभारी मंत्री और खनन मंत्री ने जल जीवन हरियाली योजना का किया उद्घाटन - जल जीवन हरियाली योजना

औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री और खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि सभी को जल जीवन हरियाली पर जागरूक करना है ताकि भविष्य में जल संकट से निजात मिल सके.

जल जीवन हरियाली योजना

By

Published : Oct 27, 2019, 12:16 PM IST

औरंगाबादः जिले के नगर भवन में जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत की गई. इसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री और खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रभारी मंत्री और खनन मंत्री ने लोगों को पेड़ लगाने के लिए अपील की.

जल जीवन हरियाली योजना
उद्घाटन के मौके पर जिले के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ और डीपीआरओ सहित कई लोग उपस्थित थे. मौके पर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा की पर्यावरण संरक्षण जल जीवन हरियाली को लेकर पूरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की पूरे बिहार में पौधारोपण किया जा रहा है. लेकिन जिस तरह मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों को जान गई और औरंगाबाद में लू के कारण मौत हुई. उसके बाद से बिहार सरकार ज्यादा सचेत हो गई है.

जल जीवन हरियाली योजना

जल जीवन हरियाली पर किया गया लोगों को जागरूक
औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री और खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि सभी को जल जीवन हरियाली पर जागरूक करना है ताकि भविष्य में जल संकट से निजात मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अब मनुष्य के अस्तित्व पर ही संकट बना हुआ है, पर्यावरण दूषित हो रहा है और पेड़ों की कटाई नहीं रूक रही है. इसलिए जरूरी है कि सभी जगह पौधा रोपण किया जाए. इसके लिए उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को आगे आने का अपील किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details