बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार.. निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा - ETV Bihar News

औरंगाबाद में छापा पड़ा है. निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. निगरानी की टीम ने रंगे हाथ एक इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Aug 22, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 6:26 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के एक सहायक अभियंता को घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया (Engineer Arrested In Aurangabad) है. गिरफ्तार इंजीनियर की पहचान सीताराम सहनी (Vigilance Team Arrested Sitaram Sahni) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का किरानी, रिश्वत लेते गिरफ्तार

विभाग में मचा हड़कंप :सीताराम सहनी पर अपने विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार से घूस लेने का आरोप था. जिसकी शिकायत पर छानबीन की गई और उसे पकड़ा गया. निगरानी टीम ने आरोपी सहायक अभियंता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें 40 हजार रुपये घूस लेने का मामला सामने आया है. इधर, छापेमारी और गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.

''गिरफ्तार आरोपित सहायक अभियंता सीताराम सहनी पर अपने ही विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार से 50 हजार रूपये घूस लेने का आरोप है. जिसके आलोक में छानबीन के दौरान पकड़े गए. इसके पास से 40 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. कनीय अभियंता विनय कुमार फिलहाल बक्सर जिले में कार्यरत हैं.''-अरुण पासवान, उपाधीक्षक, निगरानी विभाग

निगरानी विभाग द्वारा लगातार हो रही छापेमारी : बता दें कि निगरानी विभाग लगातार घूसखोरों पर कार्रवाई कर रहा है. हाल फिलहाल की बात करें तो 5 अगस्त को बेगूसराय में निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग में पदस्थापित एक किरानी किशोर कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपया रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम ने शिक्षा विभाग के कार्यालय से किरानी को गिरफ्तार किया. 3 अगस्त कोअररिया में निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते दो इंजीनियर को गिरफ्तार किया था. दोनों अधिकारी ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत थे. एक सहायक अभियंता के घर से करीब 6 लाख 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

3 अगस्त को ही नरकटियागंज सेआंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार एवं सेविका के मानदेय की निकासी के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ महिला पर्यवेक्षिका के पति को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम 13 हजार 500 रुपये लेते हुए पकड़ा गया. 17 अगस्त को विशेष निगरानी इकाई ने बिहार पुलिस भवन निर्माण के अभियंता पर 50 हजार घूस मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया. जब उसके घर पर टीम ने छापेमारी कर सर्च किया तो लाखों के जेवरात और कैश बरामद हुए. छापेमारी के दौरान अभियुक्त के आवास से 20 लाख नगद और 50 लाख के जेवरात मिले हैं.

Last Updated : Aug 22, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details