औरंगाबादः शहर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपने खिलाफ होने वाले दुष्प्रभाव की पोल खोलने की घोषणा की. एबीवीपी का कहना है कि जेएनयू और अन्य विश्वविद्यालयों में होने वाली घटनाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद को बदनाम किया जा रहा है. जिसके खिलाफ वे शहर में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
एबीवीपी का चरणबद्ध आंदोलन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने औरंगाबाद शहर में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के बाद छात्रों ने तय किया कि देश के विश्वविद्यालयों में उनके संगठन को बदनाम करने वाली ताकतों को बेनकाब करेंगे. एबीवीपी के सदस्य ने कहा कि उनका यह संगठन देशभक्त छात्र संगठन है और इसे बदनाम करने की साजिश कांग्रेस और वामपंथी संगठन कर रहे हैं. इस साजिश को विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रवादी ताकतें कभी सफल नहीं होने देंगी. वह इनकी साजिशों का भांडाफोड़ करने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएंगे.