बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ABVP को बदनाम करने वालों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा विद्यार्थी परिषद - वामपंथी संगठन

एबीवीपी के छात्र ने कहा कि वामपंथी संगठनों और कांग्रेस से जुड़े हुए संगठन लगातार विश्वविद्यालयों में हिंसक गतिविधियां संचालित कर रहे है और बदनाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को किया जा रहा है. देश के विश्वविद्यालयों में उनके संगठन को बदनाम करने वाली ताकतों को बेनकाब करेंगे

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jan 8, 2020, 10:27 PM IST

औरंगाबादः शहर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपने खिलाफ होने वाले दुष्प्रभाव की पोल खोलने की घोषणा की. एबीवीपी का कहना है कि जेएनयू और अन्य विश्वविद्यालयों में होने वाली घटनाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद को बदनाम किया जा रहा है. जिसके खिलाफ वे शहर में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

एबीवीपी का चरणबद्ध आंदोलन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने औरंगाबाद शहर में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के बाद छात्रों ने तय किया कि देश के विश्वविद्यालयों में उनके संगठन को बदनाम करने वाली ताकतों को बेनकाब करेंगे. एबीवीपी के सदस्य ने कहा कि उनका यह संगठन देशभक्त छात्र संगठन है और इसे बदनाम करने की साजिश कांग्रेस और वामपंथी संगठन कर रहे हैं. इस साजिश को विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रवादी ताकतें कभी सफल नहीं होने देंगी. वह इनकी साजिशों का भांडाफोड़ करने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःपटनाः प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प, RPF जवान से हथियार छीनने की कोशिश

एबीवीपी को किया जा रहा बदनाम
एबीवीपी
के छात्र ने कहा कि वामपंथी संगठनों और कांग्रेस से जुड़े हुए संगठन लगातार विश्वविद्यालयों में हिंसक गतिविधियां संचालित कर रहे है. ऐसी घटनाओं में बदनाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को किया जा रहा है. एबीवीपी समतामूलक समाज निर्माण और शांति सद्भाव में विश्वास रखती है. वह कभी भी हिंसक आंदोलन नहीं करती, उनका जो भी प्रदर्शन होता है, शांतिपूर्ण और अहिंसक होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details