औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नबीनगर ( Nabinagar ) थाने के एक रिश्वतखोर ASI का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ( Viral Video ) में ASI अशर्फी दुबे दो बार में 5-5 हजार यानी कुल 10 हजार की रिश्वत लेते दिख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह मामला बालू की अवैध निकासी और ढुलाई में शामिल पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए लेनदेन से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि उसी ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में अशर्फी दुबे रिश्वत ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देखिए, कैसे एक युवक ने जला डाली पुलिस की गाड़ी, गई थी एक युवक की जान
जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को नबीनगर थाने के ही एक ASI विशेष झा ने रात्रि गश्ती के दौरान प्रखंड कार्यालय के पास अवैध बालू लदे बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा था. उस वक्त ASI विशेष झा की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान की जिम्मेवारी ASI अशर्फी दुबे को सौंप दी थी.