औरंगाबाद: जिले (Aurangabad) के नबीनगर में हुई घटना का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक पुलिस वाहन को आग लगाता नजर आ रहा है. यह वायरल वीडियो (Viral Video) सोशल साइट पर लगातार शेयर किया जा रहा है. बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. यहां एक शराब तस्कर (Liquor Smuggler) की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- हथकड़ी से बचने की कोशिश ने शराब तस्कर को ओढ़ाया कफन, लोगों ने पुलिस जीप फूंका
घटना गुरुवार की है. नबीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब का अवैध धंधा चल रहा है. पुलिस छापेमारी को पहुंची. पुलिस जब तक वहां पहुंचती, तब तक मदन पकड़े जाने के डर से तालाब में कूद गया. वह भूल गया था कि उसे तैरना नहीं आता. पुलिस भी इंतजार करती रही कि अब वह निकलेगा. लेकिन वह डूब गया.
मदन चौधरी के डूबने के बाद परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 75 नामजद और 50 अज्ञात पर नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है.
यह भी पढ़ें-#JeeneDo: आंख और नाखून निकाल कर मासूम की हत्या, परिजन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
गौरतलब है कि शराब तस्कर की मौत के बाद उसका शव लेने औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि मृतक मदन चौधरी विकलांग था. वह तेजी से दौड़कर भाग नहीं सकता था. पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की थी. हत्या करने के बाद हादसा का रूप देने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया गया.
इस मामले में स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. कहा कि पुलिस के कहे अनुसार यदि शराब तस्कर भागने के दौरान तालाब में गिर गया था, तो पुलिस की यह नैतिक जिम्मेवारी थी कि पुलिसकर्मी उसे डूबने से बचाते. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. अपनी जिम्मेवारी से मुंह मोड़ लिया. उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस पूरी तरह संवेदनहीन है. यह घटना संवेदनहीनता की से भरी है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन पर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं. गौरतलब है कि नबीनगर पुलिस शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई थी. तभी हादसा हुआ. हादसे के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस का एक वाहन भी फूंक दिया गया था.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें-Siwan Crime: सिवान में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत, 2 घायल