बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दिनदहाड़े सब्जी विक्रेता की हत्या, अपराधियों ने दौड़ाकर सिर में मारी गोली - औरंगाबाद में गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद में दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Aug 31, 2021, 10:50 AM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. घटना में मृतक की पहचान सब्जी विक्रेता जीतू मेहता के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:खगड़िया: सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

मामला नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर का है. बताया जा रहा है कि घटना के समय जीतू मेहता ठेले पर सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान अचानक दो की संख्या में आए अपराधियों ने जीतू को पकड़ने की कोशिश की. जिसके बाद सब्जी विक्रेता जीतू भागने लगा. इसी दौरान एक अपराधी ने जीतू के सिर में गोलियां दाग दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:ननिहाल घुमाने ले गया और रेत दी नवविवाहिता पत्नी की गर्दन

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी दो की संख्या में थे. हत्या के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

सब्जी विक्रेता को दो अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द से जल्द दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.-मनीष कुमार, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details