औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. घटना में मृतक की पहचान सब्जी विक्रेता जीतू मेहता के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:खगड़िया: सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
मामला नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर का है. बताया जा रहा है कि घटना के समय जीतू मेहता ठेले पर सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान अचानक दो की संख्या में आए अपराधियों ने जीतू को पकड़ने की कोशिश की. जिसके बाद सब्जी विक्रेता जीतू भागने लगा. इसी दौरान एक अपराधी ने जीतू के सिर में गोलियां दाग दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.