बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 131 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - 131 liters of liquor recovered in Aurangabad

औरंगाबाद में शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार (Two smugglers arrested with liquor from Aurangabad ) किया गया. इसके पास से कुल कुल 131.5 लीटर शराब जब्त किया गया है.

औरंगाबाद में 131 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
औरंगाबाद में 131 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Oct 13, 2022, 3:49 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. पुलिस ने 131.5 लीटर शराब (131 liters of liquor recovered in Aurangabad ) के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर आपकी मोड़ के समीप से चार पहिया टाटा इंडिगो वाहन से भारी मात्रा में शराब को जब्त किया. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर मद्य निषेध टीम ने आमस और कासमा के बीच आपकी मोड़ के पास छापामारी अभियान चलाया था. वहां चार पहिया वाहन आमस की तरफ से आ रहा था. उसे रोक कर तालाशी ली गई तो उससे शराब मिली.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार

पुलिस ने चलाया अभियानः पुलिस बल के सहयोग से लाइनर मोटरसाइकिल चालक को हिरासत लेते हुए, चार पहिया वाहन को रोका गया. वह पुलिस को देखकर भागने में लगा, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया. दोनों व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो बोधगया थाना के सहुनी गांव निवासी नौलेश यादव एवं इमामगंज थाना के गिजन गांव निवासी अनुज कुमार बताया.

झारखंड से लाकर बेचते थे शराबःहिरासत में लिए गए दोनों लोगों बताया कि झारखंड से माल खरीदकर बिहार में लाकर बेचते हैं. वही चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई तो अंग्रेजी शराब की 750ml के 59 बोतल, 180ml के 96 बोतल, 350ml के 187 बोतल, कुल 131.5 लीटर बरामद किया गया. मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों कारोबारी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

"मद्य निषेध टीम ने आमस और कासमा के बीच आपकी मोड़ के पास छापामारी अभियान चलाया था. वहां चार पहिया वाहन आमस की तरफ से आ रहा था. उसे रोक कर तालाशी ली गई तो उससे 131.5 लीटर शराब मिली. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया" - राजगृह प्रसाद, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details