बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद पुलिस की छापेमारी में स्प्रिट, देसी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री हो रही है. औरंगाबाद में पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें स्प्रिट, देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है.

By

Published : Oct 5, 2020, 1:59 AM IST

औरंगाबाद पुलिस
औरंगाबाद पुलिस

औरंगाबाद : रफीगंज थाना क्षेत्र के काशी बीघा गांव में पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. जिसमें सफलता हाथ लगी.

जिला पुलिस के मुताबिक गांव के ही विजय यादव के घर से 35 लीटर के तीन गैलन में भरा हुआ कुल 140 लीटर स्प्रिट, 25 देसी शराब का 200 एमएल पाउच में कुल 5 लीटर शराब, शराब पैकिंग मशीन और झारखंड शराब लिखा एक पैकेट पाउच बरामद किया. मामले में पुलिस ने विजय यादव और उसकी पत्नी प्रेम रेखा देवी को गिरफ्तार किया.

पुलिस को देख भागने लगी थी महिला
रफीगंज थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम जैसे ही गांव पहुंची तो दो पुरुष एक महिला भागने लगी. लेकिन विजय यादव और उसकी पत्नी पकड़ी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details