बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: NPGC के 2 मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 13 - naveennagar block

औरंगाबाद केएनपीजीसी में काम करने वाले दो मजदूरों में कोरोना के लक्षण पाए गए है. संक्रमण पॉजिटिव होने के कारण दोनों मजदूरों को आइसोलेट कर दिया गया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 4, 2020, 2:39 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के एनपीजीसी में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. यहां काम कर रहे दो मजदूरों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 हो गई है. दोनों नए मरीजों की फिलहाल कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ये मजदूर लॉकडाउन के पहले से ही एनपीजीसी नवीनगर में रह रहे थे. जहां संक्रमित हुए हैं. फिलहाल इनके निवास के आसपास के एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. वहीं, दोनों कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है.

संक्रमितों से जुड़े लोगों की हो रही खोज
नवीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत ने बताया कि इन मजदूरों की केस हिस्ट्री निकाली जा रही है. इन्होंने जिन-जिन लोगों से संपर्क किया था. वहां प्रशसान की टीम लगातार जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इन संक्रमितों से जुड़े हुए लोग मिलेंगे. फौरन सभी को क्वारंटीन किया जाएगा.

एनपीजीसी कंपनी

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं, बड़ेम थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर के अंकोढ़ा के सब्जी मार्केट तक का है. जहां वह कई बार जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सभी जगहों पर लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details