बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बहुचर्चित रुपेश हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, दो अपराधी को भी किया गिरफ्तार - जम्होर थानाक्षेत्र के चित्र गोपी

प्रेम-प्रसंग में हुए बहुचर्चित रुपेश हत्याकांड का पुलिस ने न सिर्फ खुलासा किया है. बल्कि दो हत्यारों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

बहुचर्चित रुपेश हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2019, 8:35 PM IST

औरंगाबाद: जिले के प्रेम प्रसंग में हुए बहुचर्चित हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. बता दें कि रूपेश हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार रात में छापामारी करते हुए हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बहुचर्चित रुपेश हत्याकांड का हुआ खुलासा
गौरतलब है कि प्रेम-प्रसंग में हुए बहुचर्चित रुपेश हत्याकांड का पुलिस ने न सिर्फ खुलासा किया है. बल्कि दो हत्यारों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बता दें कि बारुण थानाक्षेत्र के बनौली निवासी रूपेश का शव 26 दिसंबर को उंथू नहर से बरामद किया गया था. वहीं उसकी बाइक जम्होर थानाक्षेत्र के चित्र गोपी के पास मिली थी.

मामले की जानकारी देते एसडीपीओ

पदाधिकारियों को किया जाएगा पुरस्कृत
इस वारदात का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के दिशा निर्देशन में छापामारी टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जांच में पाया गया कि प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या की गई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले का पर्दाफाश होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि जांच में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को मामले का खुलासा करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा.

अनूप कुमार, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details