बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में पक्की सड़क नहीं बनी तो मरीज को खाट पर लिटाया, पीछे-पीछे नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगाती रही भीड़ - aurangabad news

बिहार के एक गांव में नीतीश सरकार के विरोध का नया तरीका देखने को मिला. यहां कच्ची सड़क से परेशान युवाओं ने खाट पर मरीज को लादा और चल पड़े. भीड़...पीछे-पीछे सरकार के खिलाफ नारे लगाती रही. पढ़ें खबर

औरंगाबाद में विरोध का नया तरीका
औरंगाबाद में विरोध का नया तरीका

By

Published : May 21, 2021, 11:02 AM IST

Updated : May 21, 2021, 11:54 AM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबादा जिले के खैरा हरनाथ टोला दुसाध विगहा गांव के दलित बस्ती के लोगों ने कच्ची सड़क से परेशान होकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. गांव के लोगों ने खाट पर एक मरीज को लिटाया. उसे उठाकर कर ले जाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसका वीडियो बनाया. खाट पर पड़ा मरीज, उसे कंधे पर ले जाते लोग और नीचे टूटी सड़क को दिखाते हुए यह वीडियो गांव के लोगों ने वायरल कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :दुकान के बाहर से था ताला बंद, अंदर थे दर्जनों ग्राहक, जा सकती थी कईयों की जान

6 महीने तक घरों में कैद हो जाते हैं लोग
बता दें कि इस बस्ती में दलित परिवारों के करीब 50 घर हैं. इस बस्ती में आने-जाने के लिए पक्की सड़क नहीं हैं. गांव तक पहुंचने के लिए महज 700 मीटर कच्ची सड़क है. ग्रामीण साल के 6 महीने पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं लेकिन बारिश होने के बाद 6 महीने तक यह सड़क बंद हो जाता है. इसका निर्माण पंचायत द्वारा भी कराया जा सकता है, लेकिन इस दलित बस्ती की ओर न तो पंचायत का ध्यान है और न ही जिला प्रशासन का.

गांव की कच्ची सड़क से परेशान लोगों का विरोध

''गांव में सड़क नहीं है. किसी की तबीयत बिगड़ जाती है तो परेशानी बढ़ जाती है. बीमार व्यक्ति को आज भी खाट पर लिटाकर कर ले जाने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं.'':- नागेंद्र पासवान, स्थानीय ग्रामीण

इसे भी पढ़ें :कोरोना से जंग: बिहार में पहली बार औरंगाबाद में ड्रोन से हो रहा सैनिटाइजेशन

'कई बार सर्वे व मापी हुआ, लेकिन...'
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों द्वारा कई बार सर्वे व मापी की गई. जब अधिकारी मापी करते हैं तो ऐसा लगता है कि इस बार सड़क का निर्माण हो ही जाएगा. हम सभी को बरसात के दिनों में परेशानी नहीं होगी पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के पास गये लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक कुछ नहीं मिला.

गांव की कच्ची सड़क

''सड़क की मांग को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. जल्द ही सड़क का डीपीआर तैयार करायाा जाएगा. उसके बाद सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा.'':- सौरभ जोरवाल, डीएम

प्रखंड के कई गांवों का है यही हाल
ऐसा नहीं कि दुसाध विगहा गांव के ही लोग सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. बल्कि प्रखंड में ऐसे दर्जनों गांव हैं. शिवरा पंचायत का ही लबरी खुर्द गांव आज भी सड़क से वंचित है. बरसात के दिनों में उस गांव के लोग घर से बाहर तक नहीं निकल पाते हैं.

Last Updated : May 21, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details